-जमकर हुआ हंगामा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बक्सर खबर । पिकअप पर लदी मतपेटियां उतार रहे वाहन चालक को बीडीओ के चालक ने पीट दिया। उसका सर फट गया। आक्रोशित चालक ने मतपेटी उतारना छोड़ वाहन कोषांग के गेट पर पिकअप लगा कर रास्ता जाम कर दिया। घटना नवानगर प्रखंड मुख्यालय की है।
चुनाव ड्यूटी के लिए पकडे गए अन्य वाहनों के चालक उसके समर्थन में आ गए। पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने लगे। मजबूरन पुलिस को उसे हिरासत में लेना पडा। बासुदेवा ओपी प्रभारी बिष्णु देव् कुमार के अनुसार बीडीओ के चालक छोटू सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। तब जाकर 3 घंटे से चल रहा विवाद शांत हो पाया। भटौली निवासी पिकअप चालक राजू सिंह के साथ यह घटना हुई । उनके आवेदन पर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।


































































































