बक्सर खबर। रुपये के लेनदेन में चार युवकों के बीच आज रविवार की सुबह विवाद हो गया। दो ने मिलकर रुपये लेने पहुंचे बबलु कुमार सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह के उपर हमला कर दिया। उन्हें चाकू की चोट से कई जगह जख्मी कर दिया। घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उन्होंने बताया कि मैं गिरधरबरांव का निवासी हूं।
20 हजार रुपये बहुत समय से शुभम और सत्यम के पास बकाया था। उसी को लेने मैं गया था। मेरा भाई भी साथ था। लेकिन अपने दरवाजे पर उन लोगों ने हमारे उपर हमला कर दिया। कुछ रुपये व सोने की चेन छीन ली। घटना की सच्चाई दोनों पक्ष के लोगों का पता होगी। लेकिन, अब मारपीट हुई तो पुलिस नए तरीके से सच का पता लगाएगी। फिलहाल घायल सदर अस्पताल में दाखिल हैं।



































































































