‌‌‌एमपी हाई स्कूल के पास चली गोली, अमन रेफर

0
4720

बक्सर खबर। पीपी रोड में रहने वाले अमन कुमार पुत्र स्व मनोज गुप्ता को तीन युवकों ने मिलकर गोली मार दी। गोली उसके कंधे में फंस गई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना आज शुक्रवार की देर शाम 7:30 बजे के लगभग की है। यह युवक एमपी हाई स्कूल के सामने जिला अतिथिगृह को जानी वाली सड़क के पास खड़ा था।

तभी तीन बाइक सवार युवकों ने उसके उपर गोली चला दी। पहली गोली कंधे में लगी और वह गिर पड़ा। उन युवकों ने और तीन-चार गोलियां दागी। लेकिन, भागने की हड़बड़ी में फिर निशाना नहीं लग पाया। इस दौरान सड़क पर भीड़ थी। सदर अस्पताल पहुंचे अमन राज के परिजन चीख-चीख कर यह कह रहे थे। उसे गोली मारने वाला युवक फरहान अख्तर है। जो क्रिकेट खिलाड़ी फसी आलम का पुत्र है। मौके पर डीएसपी सतीश कुमार व नगर कोतवाल आदि पहुंचे हैं।

मौके पर डीएसपी सतीश कुमार व नगर कोतवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here