‌पारिवारिक कलह में पिता-पुत्र ने खाया जहर, मौत

0
7044

बक्सर खबर। पारिवारिक कलह में पिता ने स्वयं जहर पीया और पुत्र को भी जहर पीला दिया। हालत बिगड़ी तो उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन, उन दोनों को बचाया नहीं जा सका। अजीत कुमार सिंह (40) मध्य विद्यालय महदह गांव में शिक्षक थे।

सूत्रों के अनुसार उन्होंने शीतल पेय पदार्थ में सल्फाश घोल दिया। स्वयं पी लिया और अपने चौदह वर्ष के पुत्र प्रिंस को भी पीला दिया। मुफस्सिल के थानाध्यक्ष ने बताया कि वे महदह के निवासी थे। यह घटना शुक्रवार की है। घटना का कारण आपसी तनाव हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here