बक्सर खबर : भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्य समिति का गठन हो गया है। उसमें लगभग दो दर्जन लोगों को जगह मिली है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी उर्फ निक्कू तिवारी ने पांच लोगों को उपाध्यक्ष मनोनित किया है। दो लोग महामंत्री बनाए गए थे। इसके अलावा चार लोग मंत्री व इतने ही लोग जिला प्रवक्ता बनाए गए हैं। इनमें सिमरी के युवा नेता अम्पू राय का नाम शामिल है। अम्पू जिले के युवा व चर्चित नेता विजय कुमार मिश्र के काफी नजदीक रहने वाले हैं। अम्पू के मनोनयन पर विजय मिश्रा, प्रदीप राय, बंटी शाही आदि ने बधाई दी है।



































































































