पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा, नौकरी की मांग

0
3165

बक्सर खबरः सिमरी अंचल के डुमरी गांव में रविवार को आकाशीय बिजली से मृत परिवार को मुआवजा प्रशासन द्वारा दी गयी। सीओ दीलीप कुमार द्वारा मृतक के पत्नी अक्षय लाल यादव के पत्नी फुलकुमारी देवी को आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। वहीं पूर्व बीडीसी सुशील लाल ने मृतक के पत्नी को प्रशासन द्वारा नौकरी की मांग की। लाल ने कहा कि अक्षय के मृत्यु के बाद 2 बेटी व 2 बेटा का जीवन-यापन का भार असहाय पत्नी पर आ गया है।

इसलिए पीड़ित के पत्नी को नौकरी आवश्यक है। प्रशासन इस पर जरूर अपना ध्याद केन्द्रीत करे। इसके अलावे सिमरी प्रखंड प्रमुख माधुरी देवी, मुखिया प्रतिनिधी विद्यासागर कुवंर, नदजी यादव, अमावस यादव, मनोज कुवंर, संजय कुवंर, सुरेन्द्र यादव, हीरालाल यादव पीड़िता की पत्नी को परिवार चलाने के लिए आगनबाड़ी में नौकरी की मांग डीएम रमण कुमार से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here