बक्सर खबर : ट्रेन से गिरकर दो युवकों की दर्दनाक मौत मंगलवार को हो गई। पहली पटना सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग बक्सर स्टेशन पर हुई। अप में जा रही ओखा गोहाटी एक्सप्रेस से बक्सर आ रहा छात्र गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पास से मिले फोन के द्वारा जब संपर्क किया गया तो पता चला उसका नाम सूरज भाष्कर है। वह इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था।
पहचान के दौरान पता चला कि वह राजपुर थाना के कोनौली गांव का मूल निवासी है। उसका परिवार शहर के सोहनी पट्टी इलाके में रहता है। परिजनों को सूचना दी गई। शव उनके हवाले कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना रघुनाथपुर और टुडीगंज स्टेशन के बीच दोपहर के वक्त हुई। पोल संख्या 631/7 के पास अप लाइन पर लगभग 22 वर्षीय युवक ट्रेन से गिर गया। उसकी मौत भी हो गई। रेल पुलिस के अनुसार उसकी पहचान भी हो गई है। घटना स्थल पर गई टीम अभी लौट कर नहीं आई है। जिसके कारण उसका नाम ज्ञात नहीं हो पाया है।




































































































