पिस्तौल के साथ पकड़े गए अपराधी और साधु

0
5282

बक्सर खबर : जमाना बदल रहा है। किसी वेश में किससे मुलाकात हो जाए। राजपुर पुलिस वाहन जांच के दौरान एक साधु व अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तलाशी में रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस हैरत में पड़ गई। दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। वाकया मंगलवार की दोपहर मगरांव पुल का है। जिसके कमर से पिस्तौल मिली वह साधु के वेश में था। राजपुर पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार साधु दीनदयाल नाथ उर्फ अप्पू पांडेय पिता कृष्णा पांडेय, ग्राम करसर, थाना भगवान गंज जिला कैमुर का रहने वाला है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास है।

संबंधित थाने से संपर्क किया गया तो पता चला यह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। बाइक चला रहा युवक  राजकुमार सिंह पिता संजय सिंह, करहगर रोहतास का निवासी है। पुलिस ने उनकी बाइक व दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। राजपुर पुलिस के अनुसार यह दोनों परसथुआ जा रहे थे। ऐसा उन्‍होंने बताया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। बुधवार को इन्हें जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here