बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा में पहले दिन कुल 2582 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। दो पालियों के दौरान कुल 38 छात्र व छात्राएं परीक्षा देने नहीं आए। वहीं पहली पाली में विक्षकों ने डुमरांव के सीपीएसएस हाई स्कूल पर डीके कालेज से एक-एक छात्रा को नकल के आरोप में निष्कासित कर दिया। परीक्षा दौरान सभी केन्द्रों पर भारी-भरकम सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। सदर एसडीओ गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव समेत सभी अधिकारी शहर के परीक्षा केन्द्रों पर पूरे दिन चक्कर काटते देखे गए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार पहली पाली में पहले दिन कुल 2620 छात्रों को शामिल होना था। डुमरांव में पहली पाली में 6 तथा जिला मुख्यालय में पहली पाली में 23 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। दूसरी पाली में भी जिला मुख्यालय में 7 तथा डुमरांव में 2 छात्र शामिल हुए। कुल 38 छात्र अनुपस्थित रहे। जिसकी वजह से परीक्षा देने वालों की कुल संख्या 2582 रह गई।





































































































good job