बक्सर खबरः दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर नदांव गांव के समीप युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना रविवार सुबह लगभग 7:00 बजे की है। जनधारण एक्सप्रेस के ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर सूचना दी की डाउन लाइन पर पोल संख्या 656/8 के पास ट्रैक एक युवक का शव पड़ा है। कंट्रोल ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी अली अकबर खां पहुचें और शव को कब्जे में लिया। खां ने बक्सर खबर को बताया कि युवक की पहचान अभी तक नही हो पाई है। मृतक की उम्र उम्र लगभग 24 वर्ष रंग सावला है। हाइट 5“6इंच है। ब्लू जींस, सफेद टीसर्ट, पैर में सैंडिल के अलावे हाथ में कडा पहना हुआ है।




































































































