बक्सर खबर : बेलहरी खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुगांव की टीम ने जमुआंव को हराकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराज शिवांग विजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल सृजनात्मक उर्जा का संचार करती है। खेल शरीर को फिट रखने के साथ नए लक्ष्य को पाने के लिए युवाओं को परिश्रमी बनने का साहस प्रदान करता है।
बीस-बीस ओवर की प्रतियोगिता में पहले जमुआंव की टीम ने टास जीत बल्लेबाजी शुरू की। इसके सभी खिलाड़ी 16 ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गए। जवाब में उतरी मुगांव की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। दो विकेट पर 15 ओवर के खेल में 134 रन बना यह प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया। इस टीम के खिलाड़ी कल्लु को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उप विजेता रही जमुआंव के खिलाड़ी सोनू को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान डा. मयंक सिंह, अख्तर, विक्की सिंह, अमरेश पाठक आदि उपस्थित रहे। राज क्रिकेट क्लब के आयोजकों ने खेल की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।






























































































