पुलिस बल पर हमला करने वाला गिरफ्तार

0
2887

बक्सर खबरः आरपीएफ पर हमला करने वाला आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी आरपीएफ द्वारा सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार से की गयी। जिसके बाद गुरूवार को रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेस किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इसकी पुष्टि बक्सर आरपीएफ थानाध्यक्ष ने की।

उन्होनें बताया कि चार लोगों को पेश किया गया। तीन 12392 के चेनपुलिंग मामले में भेजा गया। वही सुनिल प्रसाद बलिहार निवासी को 30 मार्च को 15648 को चेनपुलिंग किया गया था। उसमें एक युवक को पकड़ा गया। जिसे झुड़ाने के लिए लोगों ने स्काॅट पार्टी से हाथापाई की। उसने भागाने सफल रहे है। जिसमें फोटों व विडीयों से पहचान में सुनिल को पहचान किया गया था। और लोगों को पहचान की चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here