क्षेत्र की शांति व विकास के लिए किया हवन

0
238

बक्सर खबर : चुनावी माहौल में आपसी भाइचारे, शांति एवं सिमरी प्रखंड के विकास का संकल्प लें विजय मिश्रा ने पिछले दिनों कृष्णाब्रह्म में पूजा अर्चना की। कृष्णादास ब्रह्मस्थान पर पहुंचे विजय मिश्रा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां हवन-पूजन किया। ऐसा माना जाता है कि कृष्णब्रह्म एक सिद्ध महात्मा थे। इनके स्थान पर आकर पूजन करने से मनोकामना पूरी होती है। इस पारंपरिक मान्यता को जीवंत करते हुए विजय के साथ शिवजी सिंह, रामश्रय ठाकुर, नागेन्द्र यादव, योगेन्द्र राय, रामेश्वर कमकर, दीपक पांडेय, सीता राय, अनिल पांडेय आदि अनुष्ठान में शामिल हुए। विजय ने जहां बाबा से क्षेत्र में शांति व अपेक्षित विकास की कामना की। वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने सिमरी पश्चिमी से चुनाव लड़ रही जिला परिषद प्रत्याशी रमावती देवी की जीत के प्रार्थना की। वह विजय मिश्रा की मां हैं। जिनके लिए विजय मिश्रा लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here