बक्सर खबरः गुरूवार को बेलाॅव पंचायत ओडीएफ मुक्त घोषित हो गया। इसकी घोषणा नावानगर बीडीओ अशोक कुमार ने की। उन्होंने पंचायत की जनता व जनप्रतिनीधी को धन्यबाद दिया। उन्होनें कहा कि शैचालय बनाना बहुत स्वाभिमान की बात है। परन्तु उसे पालन करना वाला परिवार उससे भी बड़ा स्वभिमानी है। बेलांव के साथ चार और पंचायत शौच मुक्त बने है। उसमें रूपसागर, भटौली, कड़सर है। वही पंचायत के मुखिया अजय पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से पंचायत की जनता ने जागरूकता दिखया उसके लिए हम अभारी है। सबसे बड़ी अभारी हम डीएम रमण कुमार को है। जिन्होनें महिला फुटबाल मैच में जो उत्साह भरा वो आज काम आया व पंचायत ओडीएफ मुक्त हो गया। पाण्डेय ने कहा कि हमारे पंचायत में कुल 1300 आवेदन पड़ा। जिसमें आज 1,250लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बचे 50 लोगों का शुक्रवार दोपहर तक इस्तेमाल में आने लगेगा।
डीएम दी मुखिया को बधाई
बक्सर खबरःबेलाॅव पंचायत के ओडीएफ मुक्त होने पर डीएम रमण कुमार बक्सर खबर के माध्यम से पंचायत के मुखिया अजय कुमार पाण्डेय व जनता के साथ बीडीओ अशोक कुमार को बधाई दी।






































































































