बाल मजदूरी कराने वाले सावधान, पकड़े गए तीन बच्चे

0
1325

बक्सर खबर : बाल मजदूरी कराने वाले ठिकानों पर सोमवार को श्रम विभाग के धावा दल ने छापा मारा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई छापामारी के दौरान तीन जगह यह अपराध होते पाया गया। श्रम अधीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान तीन किशोरों को मुक्त कराया गया। जिनके नाम राजकुमार, आकाश कुमार व निक्की पांडेय है।

तीनों को फिलहाल संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि छापामारी में शहर में बाइक दुकान से एक, इटाढ़ी रोड में सर्विस स्टेशन से एक तथा नया बस स्टैंड के पास सर्विस स्टेशन से एक बच्चे को मुक्त कराया गया। इनके संचालकों पर बीस-बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। धावा दल में श्रम इंस्पेक्टर शिवप्रसन राम, मुकेश कुमार चाइल्ड लाइन, मुकेश कुमार बाल कल्याण समिति व नगर थाने की टीम शामिल थी। यह दल शहर में अन्य जगहों पर भी छापामारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here