बक्सर खबर : बालू लदा ट्रक बिजली दौड़ते तार के संपर्क में आ गया। पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया। जिसकी वजह से मौके पर ही खलासी सोनू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। चालक बाल-बाल बच गया। यह दर्दनाक हादसा सोमवार की दोपहर शहर के आई टी आई मैदान के सामने हुआ।
मुख्य सड़क के पश्चिम बसे वनसप्ती नगर में ट्रक चालक बालू लदी गाड़ी लेकर जा रहा था। गली में नीचे लटका तार उसकी बाड़ी से छू गया। गेट पकड़ साइड देखता खलासी उसका शिकार हो गया। अचेत अवस्था में चालक उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी मौत हो गई है। वह भय वश वहां से भाग गया। सूचना पा सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने चालक सोनू की पहचान की। जो मिशनपुर, थाना रानिसागर, जिला पटना का निवासी है। उसके पिता श्लोक सिंह है। पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।


































































































