बक्सर खबर : राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के मैच में सोमवार को चार टीमों के बीच मुकाबला होना था। जिसमें पटना और सितामढ़ी तथा सिवान और हाजीपुर। हाजीपुर की टीम नहीं पहुंची। जिसके कारण वाक ओवर में सिवान की टीम सेमिफाइनल में पहुंच गयी। वहीं पटना की टीम ने सितामढ़ी को 3-0 के अंतर से पराजित कर दिया। आठवें मिनट में पहला गोल गुंजा ने किया। 33 वे मिनट में दूसरा गोल पूजा एवं 70 वे मिनट में तीसरा गोल अमृता ने दागा। इस तरह पटना और सिवान की टीम सेमिफाइनल में पहुंच गयी। मंगलवार को सेमिफाइनल का पहला मैच मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण के बीच होगा। दूसरा सेमिफाइनल बुधवार को पटना और सिवान के बीच तथा फाइनल मैच गुरुार को किला मैदान में खेला जाएगा।































































































