-शांति नगर से हुई बरामदगी, आरोपी भेजे गए जेल
बक्सर खबर। शहर के शांति नगर मोहल्ले में मादक पदार्थों की बिक्री का सिलसिला जारी है। रविवार को नगर थाने की पुलिस ने यहां छापामारी की। दो युवक यहां से 14.82 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए। पूछने पर नगर कोतवाल संजय सिन्हा ने बताया गिरफ्तार लोगों के नाम संजय राजभर निवासी शांति नगर, मैना यादव सोहनी पट्टी, दोनों थाना बक्सर नगर के निवासी हैं।
इस मोहल्ले में इनके द्वारा नशीला पदार्थ बेचा जा रहा था। जिससे युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। इन दोनों से लंबी पूछताछ की गई। हमारा प्रयास है, शहर में इस तरह का गैर कानूनी कार्य करने वालों को दबोचा जाए। जिससे शहर में अमन चैन बना रहे।

































































































