– वाहन के रजिस्ट्रेशन और डीएल बनने का काम भी बाधित
बक्सर खबर। जिले में परिवहन विभाग बगैर अधिकारी के चल रहा है। चल क्या रहा है, रेंग रहा है। क्योंकि अधिकारी हैं नहीं तो सारे जरूरी काम ठप पड़े हैं। न वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है न ट्रांसपोर्टरों को परमिट मिल रहा है। बावजूद इसके जिला प्रशासन से लेकर परिवहन विभाग तक कागजी घोड़े दौड़ा रहा है। ट्रांसपोर्टर बताते हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से एक अधिकारी को प्रभार दिया गया है। लेकिन, परिवहन विभाग ने उन अधिकारी को अधिकृत ही नहीं किया।
मसलन उन्हें ऑनलाइन वर्क का आईडी पासवर्ड ही नहीं मिला। इस वजह से कोई काम नहीं हो रहा है। दौर आ गया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डीएल जारी करने का। इस वजह से अनेक लोग यहां चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, सुनने वाला कोई है नहीं। पांच अक्टूबर को ही जिले के डीटीओ का तबादला हो गया था। वे गए तो फिर यहां की कुर्सी खाली हो गई। जिला प्रशासन को सूचना दी गई तो डीएम के स्तर से एक पदाधिकारी को नामीत कर दिया गया। लेकिन, उसका लाभ इस विभाग को मिला नहीं। इसकी शिकायत करते हुए एक मोटर मालिक ने बताया,
जिले के सभी वाहन मालिक जो व्यावसायिक वाहन चलाते हैं वे परेशान हैं। हम लोगों को यहां से आरा जाकर टीपी लेना पड़ रहा है। अनेक युवा हैं जिन्हें रोजगार के लिए डीएल की जरूरत पड़ती है। लेकिन, दो माह से काम ही बंद है। नए डीएल जारी नहीं हो रहे। ऐसा नहीं की जिला परिवहन पदाधिकारी के नहीं होने से सिर्फ लोगों को परेशानी है। यहां का राजस्व भी प्रभावित हो रहा है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में सिर्फ तीन माह शेष हैं। ऐसे में यहां का राजस्व संग्रह का लक्ष्य भी प्रभावित होगा। यह जिला यूपी की सीमा से लगा है। यहां जिस विभाग को चुस्त होना चाहिए। वही सुस्त पड़ा है।































































































