घाट पर मिले थे कपड़े अब सामने आया नाम- राजू कुमार चौबे, निवासी जारीगांवा बक्सर खबर। बुधवार की सुबह शहर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट से एक दर्दनाक खबर सामने आई थी। गंगा स्नान के दौरान एक युवक डूब गया था। पहले युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब उसका नाम और पता सामने आ गया है। डूबे हुए युवक का नाम राजू कुमार चौबे उम्र लगभग 26 वर्ष बताया जा रहा है। वह स्वर्गीय कैलाश बिहारी चौबे का पुत्र था और उसका मूल निवास जारीगांवा है। वर्तमान में वह पाण्डेय पट्टी, ठाकुरबाड़ी के पीछे रह रहा था। जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच राजू गंगा स्नान करने रामरेखा घाट पहुंचा था। उसने नया विवाह मंडप के दक्षिणी छोर पर एक चौकी पर अपने कपड़े- काला ट्राउजर, नीली शर्ट और लाल-पीला चुनरी गमछा उतारकर स्नान शुरू किया। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने यह देखा, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते, राजू पानी में समा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा में डूबे व्यक्ति का शव आमतौर पर 24 घंटे बाद पानी से बाहर आता है। फिलहाल गंगा का पानी काफी वेग और रफ्तार में बह रहा है, इसलिए संभावना है कि शव बक्सर के अंतिम छोर या आसपास के इलाकों में कहीं मिल सकता है। प्रशासन और परिजन की अपील है कि गंगा किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें। अगर किसी को उक्त युवक या शव दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस प्रशासन को सूचना दें। राजू कुमार चौबे की असमय मृत्यु ने परिजनों और इलाके में गम का माहौल पैदा कर दिया है। गंगा स्नान के दौरान हुई यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि श्रद्धा के साथ सावधानी भी जरूरी है।