स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा जागृति का शंखनाद, मेधावी युवा हुए सम्मानित

0
3

भारत विकास परिषद का भव्य आयोजन, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का लिया संकल्प              बक्सर खबर। स्थानीय एमपी हाई स्कूल के शारदा भवन में सोमवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में युवा जागृति कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। परिषद की जिलाध्यक्ष वर्षा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मनिर्भरता और स्वामी विवेकानंद के कालजयी विचारों के प्रति चेतना जगाना रहा। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डीडीसी निहारिका छवि व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। परिषद ने समाज के उन युवाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी प्रतिभा से जिले और देश का मान बढ़ाया है। सम्मानित होने वालों में अनु चौधरी के माता-पिता: नेत्रहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता अनु चौधरी के गौरवशाली योगदान के लिए। तेजस्विनी: वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी। अनिकेत कुमार: युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले फिजिकल फिटनेस ट्रेनर। बजरंगी मिश्रा: रक्तदान के क्षेत्र में मिसाल पेश करने वाले रक्तवीर।

विवेकानंद जी के जीवन दर्शन और राष्ट्र निर्माण पर आधारित एक विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शामिल विद्यालयों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की जिलाध्यक्ष वर्षा पांडेय ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए युवाओं को अपने भविष्य के साथ राष्ट्र के भविष्य को जोड़ना होगा। आर्थिक स्वावलंबन के साथ स्वदेशी के प्रति स्वाभिमान जगाना ही आज की मुख्य आवश्यकता है। कार्यक्रम में मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीओ पंकज द्विवेदी, शिक्षाविद् प्रदीप पाठक, अखिल भारतीय संगठन सचिव वाल्मीकि कुमार, प्राचार्य अरविंद सिंह एवं जिला सामाजिक समरसता संयोजक संजय राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्पेन्दु मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद्, समाजसेवी, परिषद के पदाधिकारी और उत्साही युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here