-विजय मिश्रा के विशेष आग्रह पर पहुंच रहे हैं आईटीआई मैदान
बक्सर खबर। मशहूर कथावाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू सोमवार को बक्सर आ रहे हैं। वे आईटीआई मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व अपराह्न तीन से चार बजे के मध्य रामकथा कहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए विजय मिश्रा ने बताया कि हम लोगों के विशेष आग्रह पर चिन्मयानंद बापू ने बक्सर आने का आग्रह स्वीकार किया गया है। प्रभु श्रीराम की धरती पर राम कथा कहने का सौभाग्य उन्हें मिलेगा और उसका श्रवण करने का लाभ हमें प्राप्त होगा। आयोजन समिति के सदस्य जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुट गए हैं।
































































































