स्वदेशी का शंखनाद: दूध-दही थाली में, पेप्सी- कोका कोला नाली में

0
55

-स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाजयुमो की रन फॉर स्वदेशी, युवाओं ने लिया विदेशी सामानों के बहिष्कार का संकल्प                                                                   बक्सर खबर। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के गरिमामय अवसर पर सोमवार को स्थानीय त्रिमुहानी घाट भक्ति और राष्ट्रप्रेम के संगम का गवाह बना। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई द्वारा आयोजित रन फॉर स्वदेशी दौड़ में करीब 150 युवा धावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने हेतु स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अजय कुमार ने युवाओं में जोश भरते हुए नारा दिया- जब हम बाजार जाएंगे स्वदेशी सामान लाएंगे और दूध-दही थाली में, पेप्सी कोका कोला नाली में।

अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट कहा कि विदेशी कंपनियों पर निर्भरता देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करती है। उन्होंने युवाओं से अपील की, बाजार में सामान खरीदते समय दुकानदार से जरूर पूछें कि वह उत्पाद चीन या अमेरिका का तो नहीं है। स्वदेशी अपनाना केवल एक पसंद नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने स्वदेशी खान-पान और जीवनशैली पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सशक्तिकरण का मार्ग स्वदेशी से होकर ही गुजरता है।

फोटो -कार्यक्रम का उद्घाटन करते स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार व अन्य कार्यकर्ता

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन और ऊर्जा के साथ राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बक्सर में आयोजित यह कार्यक्रम एक दिलचस्प विरोधाभास की ओर भी इशारा कर गया। गौरतलब है कि दिसंबर माह में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नावानगर में पेप्सी और कोका-कोला जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की इकाइयों का अवलोकन और उद्घाटन किया था। जहां सरकार इन विदेशी निवेशों के माध्यम से बिहार के औद्योगिक विकास को गति दे रही है, वहीं भाजपा और आरएसएस की आनुषंगिक इकाइयां विदेशी उत्पादों के बहिष्कार की बात कर रही हैं।

फोटो – रन फॉर स्वदेशी में दौड़ लगाते प्रतिभागी

यह चर्चा का विषय बना रहा कि औद्योगिक हब और स्वदेशी संकल्प के बीच का तालमेल बिहार के विकास को किस दिशा में ले जाएगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से महामंत्री लक्ष्मण शर्मा, विनोद राय, प्रदीप दुबे, राजेश सिन्हा, मनोज पाण्डेय, मिठाई सिंह, शिवजी खेमका, रमेश गुप्ता, नवीन राय, रूपेश दुबे, विपुल राय, सूर्यभान सिंह, सत्येंद्र जी, राज यादव, शिवम, अक्षय ओझा, राकेश सिंह, दीपक मिश्रा, कक्कू वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here