18 व 21 जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा, कदाचार पर सख्ती बक्सर खबर। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-05/2025 के तहत पुलिस अवर निरीक्षक के 1799 रिक्त पदों पर चयन हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई। लिखित परीक्षा दिनांक 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10:00 से 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली 02:30 से 04:30 बजे तक होगी। दोनों तिथियों व पालियों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे। परीक्षा सामान्य अध्ययन एवं समसामयिक विषयों पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की होगी, जिसकी अवधि दो घंटे निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सघन फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली के लिए 08:30 बजे तथा द्वितीय पाली के लिए 01:00 बजे से प्रवेश शुरू होगा। परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट पूर्व यानी 09:30 बजे व 02:00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा संचालन बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981, बिहार लोक परीक्षा अधिनियम-2024 एवं भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत होगा। मोबाइल फोन, स्मार्ट/सामान्य घड़ी, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, उड़न दस्ता, पर्यवेक्षक व पर्याप्त संख्या में वीक्षक तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा-163 लागू रहेगी। परीक्षा तिथि पर फोटो स्टेट दुकानें बंद रहेंगी तथा कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी होगी। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हेल्पलाइन काउंटर भी बनाए जाएंगे। जिला नियंत्रण कक्ष, अग्निशमन वाहन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, एम्बुलेंस व चिकित्सक टीम की व्यवस्था की गई है। सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय से केंद्र पर पहुंचने, नियमों का पालन करने और परीक्षा को निष्पक्ष बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।






























































































