मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान का महत्व बताया बक्सर खबर। बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को हाई स्कूल केसठ के विद्यार्थियों ने एक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान का महत्व बताया। विद्यालय परिसर से शुरू हुई यह रैली गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई निकली, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी के हाथों में आकर्षक बैनर और नारे लिखी तख्तियां थीं। हर बूथ पर जाएंगे, मतदान जरूर करेंगे, पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र की शान है, मतदान महान है जैसे नारे गली-मोहल्लों में लगाएं गए।
रैली में विद्यार्थियों ने गीतों और नारों के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी भय, दबाव या प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। छात्राओं और छात्रों की जोशीली भागीदारी से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। लोग घरों से निकलकर रैली देखने और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि युवा मतदाता हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। इस तरह की रैलियां जनता तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। सभी मतदाताओं से अपील है कि भय और दबाव से मुक्त होकर अवश्य मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।