राजपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, पिकअप वैन छोड़कर फरार हुआ चालक बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकृष मोड़ सगराव रोड पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। शक के आधार पर एक पिकअप वैन का पीछा किए जाने पर वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पशु चारा की आड़ में भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि तलाशी के दौरान कुल 112 पेटी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 1081.080 लीटर है। बरामद शराब में ब्ल्यू लाईम देशी शराब की 75 पेटी (675 लीटर) तथा 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की की 37 पेटी (406.08 लीटर) शामिल है। शराब से लदी पिकअप वैन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 10 AX 4318 है, को जब्त कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वाहन मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक प्रिया कुमारी ने किया। फिलहाल फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



























































































