धूमधाम से मनाया गया चार्टर डे, वरिष्ठ रोटेरियंस ने साझा की गौरवशाली यात्रा बक्सर खबर। सामाजिक सेवा और समर्पण के प्रतीक रोटरी क्लब, बक्सर ने अपने सफर के 42 ऐतिहासिक वर्ष पूरे कर लिए हैं। मंगलवार को शहर के सिविल लाइन स्थित रोटरी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्लब का चार्टर डे अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर रोटेरियंस ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और सेवा के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सीएम सिंह ने क्लब के सुनहरे इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी 1984 को रोटरी क्लब बक्सर को अपना चार्टर प्राप्त हुआ था। तब से लेकर आज तक, यह संस्था निरंतर जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक उत्थान के कार्यों में अग्रणी रही है।
रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने इस दिन को महान और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 42 वर्षों का यह सफर सभी सदस्यों की एकजुटता और निस्वार्थ सेवा का परिणाम है। उन्होंने रोटरी के साथ-साथ रोट्रैक्ट क्लब के युवाओं के योगदान की भी सराहना की। समारोह में क्लब के कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। मुख्य रूप से राजेश केसरी, दीपक अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, मनीष पांडेय, टुन्नु सिंह, मनोज बाबू, निर्मल सिंह, राजेश गोयल, नरेश पोद्दार, मंजेश केसरी, रियासत बाबू , राहुल सहित कई रोटेरियंस ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सभी ने एक सुर में बक्सर रोटरी को भविष्य में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।





























































































