-साथ के अजय सिंह व अरियांव के मुन्ना सिंह को मिला द्वितीय और तृतीय का पुरस्कार
बक्सर खबर। मकर संक्रांति के मौके पर प्रत्येक वर्ष सिकरौल लख पर मेले का आयोजन होता है। और यहां घोड़ा दौड़ भी आयोजित होती है। बुधवार को यहां हुई इस प्रतियोगिता में प्रदीप राय का घोड़ा प्रथम रहा और साथ के अजय सिंह का घोड़ा द्वितीय आया। अरियांव के रहने वाले मुन्ना सिंह का घोड़ा इसमें तृतीय आया।
इन सभी विजेता घोड़ों के सवार को सिकरौल मेला समिति द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया है। डुमरांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस गांव में लख पर आयोजित मेले के दौरान मेला के नीलामदार मुलायम यदुवंशी द्वारा भव्य व्यवस्था की गई थी। डुमरांव विधायक राहुल सिंह समेत पूर्व प्रमुख सत्येन्द्र सिंह यादव आदि को आमंत्रित किया गया था।






























































































