विश्वामित्र सेना के संयोजक राजकुमार चौबे ने किया उद्घाटन, सनातन संस्कृति के संरक्षण और सेवा का दिया संदेश बक्सर खबर। मकर संक्रांति के अवसर पर सनातन संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक सेवा की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से मिल्की खिचड़ी मेला समिति के तत्वावधान में सदर प्रखंड के चुन्नी-मिल्की गांव में खिचड़ी मेला एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर विश्वामित्र सेना से जुड़े पदाधिकारी, समिति के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। खिचड़ी मेला में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए राजकुमार चौबे ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल उत्सव भर नहीं होते, बल्कि सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का सशक्त माध्यम होते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा, परंपरा और समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रम समाज में सकारात्मक चेतना का संचार करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वामित्र सेना समाज और संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती रही है और आगे भी इसी भावना के साथ समर्पित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। इस पहल की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना की और इसे मानवता व सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। आयोजन में सेवा, सहयोग और आपसी भाईचारे का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम का सफल एवं अनुशासित संचालन विश्वामित्र सेना के प्रदेश प्रवक्ता मोहित दुबे ने किया। उनके कुशल संचालन से कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, रवि राज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।






























































































