कंबल और भोजन वितरण कर स्व. वासुदेव सिंह को याद किया बक्सर खबर। सदर विधानसभा सीट के पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार और शहर के चर्चित समाजसेवी ओम जी यादव ने रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित अपने कार्यालय पर अपने पिता स्वर्गीय वासुदेव सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस अवसर पर करीब 500 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल और भोजन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी और गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने स्व. वासुदेव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले ओम जी यादव की टीम ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कूपन बांटकर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। ओम जी यादव ने बताया कि उन्हें समाजसेवा की प्रेरणा अपनी माता स्व. जोगिया देवी और पिता से मिली है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही उनके परिवार की परंपरा रही है और यही कारण है कि पिछले छह वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण से गरीबों को बड़ी राहत मिलती है।

































































































