पुलिस को चकमा देकर रस्सी खोल ली, हाथ में हथकड़ी लगी भाग निकला बक्सर खबर। जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को सुरक्षा लापरवाही सामने आई। पेशी के लिए लाए गए शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित ही फरार हो गया। दिनदहाड़े अदालत परिसर से आरोपी का भाग जाना पुलिस की चौकसी पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, चक्की थाना क्षेत्र के गाय घाट गांव निवासी शराब तस्कर सरबजीत बिंद उर्फ लम्बू 35 वर्ष को चक्की थाना के एएसआई शंभु शरण और चौकीदार सुरेंद्र यादव न्यायालय लेकर आए थे। दारोगा कोर्ट कार्यालय में कागजी प्रक्रिया में जुटे थे और चौकीदार आरोपी की हथकड़ी से बंधी रस्सी पकड़े बाहर बैठा था।
उसी दौरान परिसर में मौजूद भीड़ और शोर-शराबे का फायदा उठाकर आरोपी ने चुपके से रस्सी खोल ली और हथकड़ी लगे हाथों के साथ ही भीड़ में घुसकर फरार हो गया। चौकीदार ने शोर मचाया और पीछे भागा, लेकिन लम्बू कुछ ही पलों में ओझल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिले के कई थानों की पुलिस टीमें उसे पकड़ने में जुट गई हैं। एसपी ने जांच के आदेश देते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में यह तीसरा मामला है, जब आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हुआ है। इससे पहले नगर थाना के हाजत से भी चकमा देकर आरोपी भाग निकले थे।


































































































