राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित बक्सर खबर। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष ओझा एवं एबीवीपी के एनएसएस प्रमुख सह विद्यालय के पूर्व छात्र व संयोजक नीरज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने की, जबकि संचालन रितिक कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि संतोष ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र और धर्म के प्रति जागरूक करते हुए आत्मबल और आत्मविश्वास का संदेश दिया।
शिकागो के धर्म सम्मेलन में दिए गए ऐतिहासिक मेंभाषण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर भारत की गौरवशाली पहचान स्थापित की और भारतीय संस्कृति का परचम लहराया। सम्मेलन के दौरान उपस्थित पूर्व छात्रों और वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र, उनके विचारों और युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर विस्तार से अपने विचार रखे। इस अवसर पर आदित्य ओझा, प्रदीप कुमार, गौतम कुमार, सुमित कुमार, आयुष कुमार, उपेंद्र कुमार, द्विजेश सिंह, संजीव कुमार, अभय पांडेय, वसंत कुमार, रिद्धि कुमारी, रवि रंजन कुमार, सुशील कुमार, पूनम सिन्हा सहित अनेक पूर्व छात्र, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



























































































