युवाओं को बर्बादी की राह पर ले जा रही नशीली दवाइयों की बिक्री 

0
81

युवाशक्ति सेवा संस्थान ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग                                                     बक्सर खबर। नगर में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली अंग्रेजी दवाइयों और इंजेक्शन की अवैध बिक्री चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। इन नशीली दवाइयों का शिकार ज्यादातर किशोर और युवा हो रहे हैं, जिससे परिवार और समाज में डर का माहौल है। इसी गंभीर समस्या को लेकर युवाशक्ति सेवा संस्थान ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। संस्थान के अनुसार शहर की कई मेडिकल दुकानों पर ऐसी दवाइयां और सुईयां आसानी से उपलब्ध हैं जो नशे के लिए इस्तेमाल होती हैं। बिना डॉक्टर की सलाह और पर्ची के इनका धड़ल्ले से बेचा जाना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। संस्था का आरोप है कि इतनी बड़ी अवैध बिक्री बिना ड्रग इंस्पेक्टर और संबंधित अधिकारियों की मौन सहमति के संभव नहीं है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा नशीले इंजेक्शन और दवाइयां खरीदकर अपनी जिंदगी बरबाद कर रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में जा रहे हैं। यदि तुरंत रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं। संस्था ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे मेडिकल दुकानों को चिह्नित कर जांच करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि नशे का कारोबार रुके और युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके। ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल युवाशक्ति सेवा संस्थान के आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह ने कहा कि अब प्रशासन से ठोस कदम उठने की उम्मीद है, ताकि शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक बदलाव दिख सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here