-चौसा आरओबी के पहुंच पथ का होगा भूमि पूजन
-चीनी मिल के पास बनेगा छोटा आरओबी
बक्सर बखर। इटा़ढ़ी रोड को रेलवे ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा। यहां प्रस्तावित आरओबी का 16 फरवरी को केन्द्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे शिलान्यास करेंगे। उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार चौसा में बनकर खड़े ओवरब्रिज को पहुंच पथ से जोड़ने का कार्य भी शुरू होगा। जिसका भूमि पूजन भी होगा। इस मौके पर राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी उपस्थित रहेंगे।
लंबे समय से बक्सर स्टेशन के पूर्वी छोर पर बने क्रासिंग के पास ओवर ब्रिज बनाने की मांग होती रही है। इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी होते रहे हैं। मंत्री के अनुसार इस पर कुल 43 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। जिसमें से लगभग 30 करोड़ रुपये केन्द्र व अन्य राशि राज्य सरकार खर्च करेगी। इसके बजट को पिछले माह राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में पास कर दिया था। मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया चीनी मिल के पास एक छोटा ओवर ब्रिज भी बनेगा। जिससे पैदल लोग अथवा बाइक यहीं से इटाढ़ी रोड जा सकेंगे। बड़ा ओवर ब्रिज बस स्टैंड की तरफ से बनाया जाना है।




































































































