सैनिकों के शौर्य को किया गया नमन, टाइटन शौर्य योजना की दी गई जानकारी बक्सर खबर। भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर 15 जनवरी को ज्योति चौक स्थित तनिष्क में भव्य एवं हर्षोल्लास पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैनिक संघ से जुड़े पूर्व व सेवारत सैनिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान तनिष्क के बिजनेस एसोसिएट दीपक पाण्डेय ने भारतीय थल सेना के अदम्य साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा को नमन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिक हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि तनिष्क परिवार सदैव भारतीय सेना के सम्मान में खड़ा है। वहीं, स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय ने सैनिकों द्वारा देश के लिए किए जा रहे त्याग और बलिदान की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर तनिष्क द्वारा सेना के जवानों के लिए उपलब्ध विशेष डिस्काउंट योजना ‘टाइटन शौर्य’ की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि कोई भी सेवारत या पूर्व सैनिक अपनी आईडी कार्ड अथवा कैंटीन कार्ड दिखाकर ज्वेलरी की खरीदारी पर हमेशा 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त तनिष्क रिवाह गोल्डन एडवांटेज प्लान के अंतर्गत मासिक किस्तों के माध्यम से ज्वेलरी खरीदने पर आकर्षक लाभों की जानकारी दी गई। इस योजना में मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक और चुनिंदा ज्वेलरी पर 50 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।






























































































