हीरो मोटोकॉर्प दे रहा सुनहरा मौका

0
129

5 दिसंबर को आईटीआई में होगा कैंपस प्लेसमेंट, 300 पदों पर होगी बहाली                                                बक्सर खबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे आईटीआई पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 05 दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में हीरो मोटोकॉर्प, अलवर राजस्थान के प्रतिनिधि आ रहे हैं। खास बात यह है कि पूरा चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर लेकर आया है।

दो पदों पर कुल 300 भर्ती बढ़िया सैलरी, शानदार अवसर 1. Trainee (FTC) — 200 पद उम्र: 18–26 वर्ष योग्यता: 10वीं + ITI (2022–2025 पास आउट) वेतनमान: 17,776 (CTC), 16,209 इन-हैंड स्थान: Hero MotoCorp, Neemrana Plant (अलवर, राजस्थान) 2. Apprenticeship — 100 पद उम्र: 18–26 वर्ष योग्यता: 10वीं + ITI (2022–2025 पास आउट) स्टाइपेंड: 16,100 प्रति माह स्थान: Hero MotoCorp, Neemrana Plant (अलवर, राजस्थान) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मो० मसूद रशीद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 05 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे तक संस्थान परिसर में उपस्थित हों। अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जिले के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार पाने का बेहद अच्छा मौका मिलेगा, इसलिए अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसका लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here