आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जिला प्रशासन ने की जनता से अपील बक्सर खबर। मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जिले में भारी बारिश, वज्रपात और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गंगा नदी और अन्य जल स्रोतों में जलस्तर बढ़ने, जलजमाव और अचानक बाढ़ की स्थिति बनने की संभावना है। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक जोखिम न लेने की अपील की है।
बरतें ये सावधानियां- बिना वजह घर से बाहर न निकलें। बच्चों को तालाब, पोखर, नहर या नदी में न जाने दें। पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर ढांचे के नीचे खड़े न हों। तटबंध के निचले इलाकों में रहने वाले लोग ऊंचे स्थान पर शरण लें। खेतों में बारिश और वज्रपात के दौरान काम करने से बचें। पशुओं को खुले में न बांधें, सुरक्षित स्थान पर रखें। किसी भी आपात स्थिति में अंचलाधिकारी, थाना या जिला आपातकालीन संचालन केंद्र दूरभाष संख्या – 06183-223333 पर तुरंत संपर्क करें। जिला प्रशासन ने कहा कि यदि सभी लोग आवश्यक सावधानियों का पालन करेंगे तो भारी बारिश और वज्रपात के दौरान भी किसी बड़ी आपदा से बचा जा सकता है।