पैक्सो को मिलेगी 15% उर्वरक आपूर्ति, अनियमितता पर होगी कड़ी कार्रवाई बक्सर खबर। समाहरणालय परिसर में मंगलवार को हुई जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने उर्वरक आपूर्ति और वितरण को लेकर सख्त रुख अपनाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक विक्रय में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक उर्वरक दुकानों पर छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई की जाए। यदि कहीं गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित विक्रेता और पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि थोक विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को 15% उर्वरक आपूर्ति हर हाल में दी जाए। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक पत्राचार करने का आदेश दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यूरिया वितरण में यदि कोई अनियमितता की शिकायत मिलती है तो दोषी पदाधिकारी या कर्मी पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही निरीक्षकों को अधिक से अधिक नमूना लेने का भी निर्देश दिया गया है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत रोक लगाई जा सके। डीएम ने दोहराया कि उर्वरक वितरण में पारदर्शिता और किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा और जीरो टॉलरेंस की नीति पर ही कार्रवाई होगी।


































































































