डिहरी मोड़ पर बोलोरो से शराब बरामद, तो निहालपुर में धान की बोरियों के बीच छिपी थी खेप बक्सर खबर। जिले में शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की रात अलग–अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया। इन कार्रवाइयों में उत्तर प्रदेश से लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक बोलोरो गाड़ी और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया गया, जबकि दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पहली कार्रवाई राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी मोड़ पर की गई। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल को सीमावर्ती इलाके से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर एसआई सुपेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर नाकेबंदी की गई। रात करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक संदिग्ध बोलोरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 215.82 लीटर शराब बरामद हुई। मौके से बोलोरो जब्त कर ली गई और तस्कर सूरज कुमार, निवासी धनकुटिया गांव (नटवार थाना, रोहतास) को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी बड़ी कार्रवाई सिकरौल थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव के पास हुई। उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में टीम वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर का ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। संदेह होने पर ट्रैक्टर पर लदी धान की बोरियों की तलाशी ली गई, जहां बोरियों के नीचे विभिन्न ब्रांडों की कुल 659.520 लीटर विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया, जबकि कोरान सराय निवासी नगेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रेम कुमार (25 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर धान की खेप का सहारा लेकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अभियान लगातार जारी रहेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी और गश्त और कड़ी कर दी गई है। दोनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






























































































