‌‌‌आगजनी में गरीब परिवार का सबकुछ राख, मवेशी की मौत

0
541

बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के बड़का ढ़काइच गांव में आगजनी की घटना हो गई। जिसमें बिक्रम यादव का सबकुछ जलकर राख हो गया। आज रविवार को जब इसकी सूचना मिली तो कई लोग वहां पहुंचे। सबने उसको ढ़ाढ़स बधाया। ग्रामीणों के अनुसार बिक्रम यादव के घर में शनिवार की रात अचानक आग लग गई।

ऐसा अनुमान है कि चूल्हे की चिंगारी से यह हुआ है। इसकी सूचना सिमरी सीओ को भी दी गई है। मौके पर कुछ समाजसेवी भी पहुंचे थे। इसी गांव के ग्रामीण सुधीर दुबे ने पीड़ित परिवार को मदद के रुप में नकद राशि और एक बोरी चावल प्रदान किया। यह जानकारी सोनू कुमार दुबे ने बक्सर खबर को दी। मौके पर भाजपा नेता सत्येन्द्र कुंवर भी वहां पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here