मकर संक्राति स्नान की वजह से 14 को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

0
54
-तड़के दो बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा आदेश
बक्सर खबर। मकर संक्रांति के स्नान को लेकर प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक रूट का नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है। स्नान के दौरान शहर में भारी भीड़ जमा होती है। इस वजह से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। साथ ही चार पहिया वाहन भी शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। यह आदेश 14 को तड़के दो बजे से लेकर रात दस बजे तक प्रभावी रहेगा। जो चार पहिया वाहन होंगे। वे नाथ बाबा मंदिर पुल से आगे नहीं जाएंगे। वैसे इनका रूट चौसा की तरफ से नया बाजार मठिया मोड़, आईटीआई नई सड़क होते ज्योति चौक के रास्ते गोलंबर तक जाने का रहेगा।
इसी तरह सिंडिकेट की तरफ से आने वाले वाहन चौसा रोड में इसी मार्ग से जाएंगे। अगर उन्हें इटाढ़ी रोड़ की तरफ जाना है तो वे उधर जा सकते हैं। ज्योति चौक के आगे शहर की तरफ, अथवा खलासी मोहल्ला होते जमुना चौक की तरफ से सिर्फ दो पहिया वाहन को जाने की अनुमति होगी। ऐसा ही आदेश पुराना थाना से लेकर पीपी रोड और मेन रोड के लिए जारी किया गया है। अगर आप देश की विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो नीचे रुट का विवरण है। उसका अवलोकन आप कर सकते हैं। जिसमें रूट के साथ-साथ पार्किंग की जानकारी भी दी गई है।
नो एंट्री आदेश
14 जनवरी 2026
🕑 सुबह 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
👉 बक्सर शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा (NO ENTRY)।
केवल
✔ एम्बुलेंस
✔ फायर ब्रिगेड
✔ पुलिस
✔ प्रशासनिक वाहन
को आवश्यकतानुसार अनुमति होगी।
🚧 प्रमुख बैरिकेडिंग एवं नियंत्रण स्थल
निम्न स्थानों पर पुलिस बल एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी—
स्थान व्यवस्था
ज्योति चौक थाना चौक व खलासी मोहल्ला की ओर सभी वाहनों का प्रवेश बंद
नाथ बाबा मंदिर रोड नाथ बाबा पुल से नगर थाना की ओर वाहन निषेध
सिंडिकेट (जमुना चौक रोड) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित
पुराना सदर अस्पताल ट्रैफिक नियंत्रण बल तैनात
हनुमान फाटक ट्रैफिक नियंत्रण बल तैनात🚗 चारपहिया व बड़ी गाड़ियों का रूट
✔ गोलंबर → सिंडिकेट → बाईपास → ज्योति चौक → ITI रोड → मठिया मोड़ → दानी कुटिया
✔ गोलंबर → सिंडिकेट → बाईपास → ज्योति चौक → अंबेडकर चौक → इटाढ़ी गुमटी
🛺 ई-रिक्शा एवं ऑटो के लिए रूट
1. गोलंबर → सिंडिकेट → बाईपास → ज्योति चौक → रेलवे स्टेशन
2. ज्योति चौक → ITI रोड → नाथ बाबा → नगर मार्ग → ज्योति चौक
3. ज्योति चौक → अंबेडकर चौक → बाजार समिति → नई बाजार → मठिया मोड़
अधिकृत पार्किंग स्थल
स्थान                     पार्किंग

सिंडिकेट के पास — दो, तीन एवं चार पहिया
DAV मोड़ से आगे ITI रोड किनारे —-चार पहिया
ज्योति चौक से अंबेडकर चौक के बीच —-सभी वाहन
किला मैदान के पीछे —-केवल दो पहिया
ज्योति चौक से थाना चौक (रोड साइड) नियंत्रित पार्किंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here