नशीला पदार्थ सुंघा चोरों ने उड़ाए 12 लाख के गहने और नगदी

0
852

घर में थीं सिर्फ दो बहनें, आलमीरा की चाबी घर से ही मिली, अपनों पर भी शक की सुई                          बक्सर खबर। मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में सोमवार की रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 12 लाख के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त घर में सिर्फ दो लड़कियां थीं, जबकि उनके माता-पिता इलाज के लिए पटना गए थे। परिजनों का शक है कि चोरों ने लड़कियों को नशीला पदार्थ सुंघा कर सुला दिया, क्योंकि सुबह तक दोनों की नींद नहीं खुली। जब चाची ने आकर दरवाजा खुला देखा और लड़कियों को जगाया, तब चोरी का खुलासा हुआ।

चोरी गोपालजी सिंह के घर में हुई, जो खाड़ी देश में नौकरी करते हैं। उन्होंने बेटियों की शादी के लिए गहने बनवा रखे थे। जागृति कुमारी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने आलमीरा चाबी से खोली, जो घर में ही रखी थी। ऐसे में किसी करीबी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर सबूत जुटाए हैं। थानाध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच हो रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here