–केबिन में फंसे ड्राइवर-खलासी को काटकर निकाला गया बक्सर खबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर मंगलवार तड़के औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली लड़ाई मैदान गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया और उसमें सवार चालक-खलासी बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया गया और काफी प्रयासों के बाद काटने वाले उपकरणों की मदद से केबिन में फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल खलासी का उपचार जारी है।
मृत चालक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी छावा लाल भेल के बेटे जगदीश भेल के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मिले निशान स्पष्ट करते हैं कि ट्रक अत्यधिक रफ्तार में था। पटना की ओर से आ रहा वाहन सीधे बालू लदे ट्रक के पीछे जा घुसा, जिससे केबिन का ढांचा पूरी तरह दब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में शामिल दोनों ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
































































































