तारकनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर पांच युवाओं ने किया रक्तदान बक्सर खबर। ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड संस्था) की ओर से सोमवार को तारकनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस रक्तदान शिविर में कुल पांच रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुमित मानसिंहका ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, हृदय व कैंसर के खतरे कम होते हैं और शरीर में आयरन का बैलेंस अच्छा रहता है। साथ ही रक्तदान से पहले होने वाली जांच स्वास्थ्य की स्थिति भी बताती है। इसलिए साल में कम से कम एक-दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।
ब्लड संस्था के संचालक प्रियेश ने बताया कि यह इस माह का तीसरा कैंप है और अगला शिविर 20 दिसंबर को आयोजित होगा। इच्छुक युवा 8804433322 पर कॉल कर या ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और शिविर को सफल बनाने के लिए सुजीत गुप्ता राजा बाबू, भरत जी, नसीम नायक सहित पूरी टीम और ब्लड बैंक टीम के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, रितेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि श्वेता पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


































































































