क्लॉक एंड डेकर ने बढ़ाया ऑफर का दायरा, अब पचास प्रतिशत तक की छूट

0
81

-सूती व उनी कपड़ों पर एक साथ प्रभावी है स्कीम
बक्सर खबर। ठंड के मौसम में गर्मी देने के लिए क्लॉक एंड डेकर ने अपने ऑफर का दायरा बढ़ा दिया है। युवाओं को बजट में आकर्षक कपड़े देने वाली यह मशहूर कंपनी एक ब्रांड की सहायक कंपनी है। उसके बारे में अगर जानना चाहते हैं तो सीधी स्टोर में संपर्क करे। क्लॉक एंड डेकर का शोरूम शहर के पीपी रोड में कचहरी गेट के सामने स्थित एलन सॉली स्टोर के ऊपरी मंजिल पर स्थित है।

अब बात करते हैं इसके ऑफर के बारे में। फिलहाल एक कपड़े की खरीद पर 40 तथा दो की खरीद पर 50 प्रतिशत की सीधी छूट मिल रही है। स्टोर के संचालक डीसी गुप्ता बताते हैं। उलेन कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, स्वेड सभी तरह के आइटम पर यह ऑफर लागू है। इसके अलावा अन्य सूती वस्त्रों पर भी इस स्कीम का लाभ मिल रहा है। समय रहते आप स्टोर से संपर्क कर अपनी पसंद के आकर्षक व टिकाउ कपड़े यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here