-82 रोगियों का हुआ सफल लेंस प्रत्यारोपण
बक्सर खबर। सीताराम विवाह आश्रम नया बाजार के आंख अस्पताल में 23 जनवरी को नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया है। जो रोगी जांच में ऑपरेशन के योग्य पाए जाएंगे। उनकी आंखों में मुफ्त लेंस लगाया जाएगा। इसके लिए 4 एवं 5 फरवरी को ऑपरेशन की तिथि रखी गई है। पिछले सप्ताह भी ऐसा शिविर आयोजित हुआ था।
जिसमें सौ रोगियों का चयन हुआ था। उनमें से 82 लोगों की आंख का ऑपरेशन आज गुरुवार को हुआ। जिसे नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एनएन पांडेय, डा. नवीन कुमार झा और डा. नवनीत कुमार की टीम ने पूरा किया। लगभग 18 रोगी शेष रह गए। अगली तिथि को उन्हें भी बुलाया गया है। यह जानकारी आश्रम के महंत राजाराम शरण जी महाराज ने दी।





























































































