– पुराना सोना एक्सचेंज करने पर मिल रहा है सौ प्रतिशत वैल्यू
बक्सर खबर। धनतेरस और दिवाली को देखते हुए तनिष्क ने कई शानदार ऑफर लांच किए हैं। जिससे गहने खरीदना किफायती साबित हो सकता है। यहां रिवाह गोल्डन एडवांटेज की शानदार खरीदारी योजना है। जो आपको देता है मनचाहे सोने के आभूषणों की बनवाई पर आकर्षक छूट। यह मंथली सेविंग प्लान है। इसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है। 10 महीने के बाद तनिष्क के पास आपकी एक निवेश राशि जमा हो जाती है। इस योजना में आप अपनी किश्तों के ज़रिए वर्तमान गोल्ड रेट पर सोने का एक निश्चित ग्रामेज जमा कर सकते हैं और बाद में अपनी पसंद के आभूषण खरीद सकते हैं।
तनिष्क बक्सर के स्टोर मैनेजर बताते हैं रिवाह गोल्डन एडवांटेज के फायदे निम्न हैं। 1.गोल्ड ग्रामेज आवंटन, 2.स्पेशल डिस्काउंट, 3.फ्लेक्सिबल पेमेंट, 4.पूरे भारत में रिडेम्पशन, 5.मंथली पेमेंट के द्वारा बड़ी से बड़ी खरीदारी, 6.डिजाइन एडवांटेज, 7.शादी के आभूषण की प्लानिंग, 8.टाटा एडवांटेज। अर्थात आप आभूषण के साथ एक विश्व स्तरीय उत्पाद ले रहे हैं। जिसे देश के किसी भी हिस्से में कहीं भूना सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप बक्सर में ज्योति चौक के समीप स्थित तनिष्क शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)