बोलेरो की छत में मयखाना, सीट के नीचे तहखाना, उत्पाद विभाग ने पकड़ा शराब का जखीरा

0
608

यूपी से आ रही थी खेप, देवल चेकपोस्ट पर खुली पोल, रोहतास का तस्कर गिरफ्तार                                    बक्सर खबर। सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के देवल चेक पोस्ट पर सघन जांच के दौरान शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। जांच के दौरान एक मॉडिफाई बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे सब इंस्पेक्टर सुपेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से एक बोलेरो गाड़ी बिहार में प्रवेश कर रही थी। शक के आधार पर जब वाहन को रोका गया और बारीकी से तलाशी ली गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

तस्करों ने बोलेरो गाड़ी को पूरी तरह से मॉडिफाई कर रखा था। गाड़ी की ऊपरी छत में तहखाना बनाया गया था, वहीं पिछली सीट के नीचे भी अलग से गुप्त चैंबर तैयार किया गया था। इन्हीं तहखानों में 8 पीएम ब्रांड की कुल 1522 पीस विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी, जिसकी कुल मात्रा लगभग 309.96 लीटर बताई गई है। मौके से एक युवक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के रोनी गांव निवासी राम इकबाल सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग ने शराब के साथ बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 3पी 1544 बताया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब उत्तर प्रदेश से बिहार में तस्करी के लिए लाई जा रही थी।फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here