-गुरुवार को होगा उद्घाटन, एक की खरीद पर दो मुफ्त
बक्सर खबर। धमाकेदार ऑफर के साथ बार्सिलोना रेडीमेड गारमेंट का शोरूम गुरुवार को बक्सर में खुल रहा है। शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी गेट के ठीक सामने चर्चा मार्केट वाली गली में यह शोरूम खुल रहा है। जिसका शुभारंभ 11 बजे दिन में सदर विधायक संजय तिवारी करेंगे। प्रोपराइटर धनपत चंद गुप्ता के अनुसार उद्घाटन के अवसर पर कंपनी ने शानदार ऑफर दिया है। एक की खरीद पर दो कपड़े मुफ्त, इसी तरह दो की खरीद पर चार व तीन की खरीद पर सात। रेडीमेड के क्षेत्र में अब तक का यह सबसे धमाकेदार ऑफर है। जिसका लाभ गुरुवार को ग्राहक उठा सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































