नियमित डॉक्टर और इलाज की मांग, सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन बक्सर खबर। ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन गोला स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर सोमवार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सिविल सर्जन को एक मांग-पत्र सौंपकर केंद्र पर नियमित चिकित्सा सेवाएं बहाल करने की मांग की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से अव्यवस्था का शिकार है। केंद्र प्रायः बंद रहता है या फिर महज खानापूर्ति के लिए कभी-कभार एक घंटे के लिए खोला जाता है। यहां पदस्थापित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की लगातार अनुपस्थिति के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि गरीब, महिलाओं, वृद्धों और बच्चों को समय पर प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल पा रहा है।
विवश होकर लोगों को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराना पड़ता है। कई बार तो समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीजों की जान पर बन आती है। सौंपे गए मांग-पत्र में ओपीडी सेवा, जांच सुविधा, आपातकालीन सेवा, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता, सुरक्षित प्रसव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुचारू संचालन की मांग की गई है। धरना का नेतृत्व पूर्व मुखिया संतोष यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता रामनाथ सिंह ने की। इस अवसर पर समाजवादी विचार मंच के संयोजक संतोष मुखिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी आम आदमी का दवा और इलाज से वंचित रहना सरकार की उदासीनता का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब नियम संगत तरीके से पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की मांग की। इस प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य राजीव यादव, प्रमुख प्रतिनिधि ददन यादव, बीडीसी राजाराम पासवान, राजद उपाध्यक्ष शशि कुमार राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।



























































































